जमशेदपुर पोटका विधानसभा
पोटका प्रखंड अंतर्गत गुरबंगा(हल्दीपोखर) निवासी महेंद्र नायक जी का पैर विगत दिनों ट्रेन में कट गई थी। चलने फिरने में असुविधा हो रही थी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था गरीब एवं असहाय होने के क्रम पर पैसे से मोहताज थे जिसके सूचना माननीय विधायक संजीव सरदार को मिली वही पोटका के लोकप्रिय युवा विधायक माननीय संजीव सरदार जी के निर्देशानुसार जमशेदपुर प्रखंड कोषाध्यक्ष मनोज नाहा जी ने आज उन्हें भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति से बैसाखी उपलब्ध कराई जहां वैशाखी मिलने के बाद महेंद्र नायक ने पोटका विधायक संजीव सरदार एवं कोषा अध्यक्ष मनोज नाहा का आभार प्रकट किया एवं आंखों पर सागर लाते हुए आशीर्वाद दिया.