चांडिल: रोजगार नहीं प्रदूषण का दंश झेल रही है ग्रामीण एवं जमीन दाता



जगन्नाथ चटर्जी, चांडिल

चांडिल। चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के हुमिद स्थित बिहार स्पंज आयरन कंपनी वर्तमान में बनराज स्टील कंपनी को यहां के स्थानीय ग्रामीण जमीन देकर रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरे खा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि बिहार स्पंज कंपनी में बाहरी लोगों का बोलबाला चल रहा है। ग्रामीणों ने कंपनी पर आरोप लगाया है कि इस कंपनी में अधिकतर कामगार बाहरी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि रैयतदार जमीन दाता एवं स्थानीय ग्रामीणों से कंपनी प्रबंधन के द्वारा इंटरव्यू लेने के बाव भी बाहरी लोगों से काम करवा रहा है। कंपनी प्रबंधन के द्वारा यहां के ग्रामीणों को रोजगार ना देकर बाहरी लोगों को बुलाकर कंपनी में रोजगार देने का काम कर रही है। यहां के रैयतदार एवं ग्रामीण केबल कंपनी द्वारा फैलाई जा रही प्रदूषण का दंश झेल रही है। पंच ग्राम विस्थापित एवं प्रभावित समिति के सचिव आशुतोष बेसरा ने कहा कंपनी प्रबंधन एवं पंच ग्राम विस्थापित एवं प्रभावित समिति के बीच हुई जिला मुख्यालय में उपायुक्त के समक्ष हुए समझौता पर भी कंपनी प्रबंधन के द्वारा वादाखिलाफी कर रही है। पंच ग्राम विस्थापित एवं प्रभावित समिति के सदस्यों के द्वारा कंपनी गेट के बाहर कंपनी के कार्यों में किसी भी तरह का बाधा नहीं पहुंचाते हुए कंपनी के अंदर जाने वाले कामगारों का आईडी कार्ड देखा गया। इस दौरान 250 से भी अधिक लोगों को बाहरी पाया गया। पंच ग्राम विस्थापित एवं प्रभावित समिति ने स्थानीय जमीन दाता एवं ग्रामीणों को कंपनी में रोजगार देने की मांग किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *