जिला परिषद सरायकेला भाग 10 के अंतिम राउंड की गिनती हुई समाप्त, मंत्री चंपई सोरेन के करीबी युवा नेता सोनाराम बोदरा ने दो बार जिला परिषद रह चुकी शकुंतला महाली को इस बार करीब 2000 मतों से हराकर दर्ज की जीत



(जिला ब्यूरो चीफ- सुमन मोदक)
सरायकेला: सरायकेला स्थित काशी साहू महाविद्यालय के साइंस ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के मतों की गिनती जारी है बुधवार को सरायकेला के काशी साहू कॉलेज के साइंस ब्लॉक में तीसरे चरण के मतों की गिनती जारी है मतगणना के दूसरे दिन जिला परिषद सीट सरायकेला भाग 10 के में सीट पर सोनाराम बोदरा ने जीत दर्ज कर ली है सोनाराम बोदरा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दो बार जिला परिषद अध्यक्ष रह चुकी शकुंतला महाली को करीब 2000 मतों से पराजित करते हुए इस सीट पर कब्जा जमा लिया है अंतिम राउंड के मतों की गिनती के बाद सोनाराम बोदरा को 10922 मत प्राप्त हुए, जबकि शकुंतला मोहाली को 9030 मतों से संतोष करना पड़ा है बता दें कि यह सीट बेहद ही अहम मानी जा रही थी क्योंकि शकुंतला महाली भाजपा के कद्दावर नेता गणेश महाली की धर्मपत्नी है उन्होंने इस सीट पर दो बार जीत हासिल की थी तीसरी बार वे चुनावी मैदान में थी जहां इस बार उनका मुकाबला मंत्री चंपई सोरेन के करीबी सोनाराम बोदरा से था जहां इस बार सोनाराम बोदरा ने शकुंतला महाली को करीब 2000 मतों से हराकर विजय बन गए हैं. इसके साथ ही सोनाराम बोदरा के समर्थकों में हर्ष का माहौल व्याप्त है वही शकुंतला माली के खेमे में मायूसी नजर आ रही है.!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *