रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
आगामी 14 अप्रैल को पुरे राज्य में जेल भरो आंदोलन की तैयारी एवं समीक्षा को लेकर शुक्रवार को बुंडू के हाईस्कूल रोड में आजसू की तमाड़ विधानसभा स्तरीय बैठक आयोजित हुई। बैठक को आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने संबोधित किया। सुदेश महतो ने बताया कि खतियन आधारित स्थानीय एवं नियोजन नीति लागू करने, जातीय जनगणना एवं पिछड़ों को आबादी अनुसार आरक्षण देने, सरना धर्म कोड लागू करने, झारखंड आंदोलनकारियों को सम्मान देने आदि मांगों को लेकर 14 अप्रैल को जेल भरो आंदोलन करेगी। आंदोलन को सफल बनाने एवं जनता को जागरुक करने को लेकर मुख्य कार्यकर्ताओं की यह बैठक रखी गई है। 14 अप्रैल को बड़ी संख्या में आजसू कार्यकर्ता प्रत्यक थानों में गिरफ्तारियां देंगें।