उन्होंने यह भी कहा कि भूमि संरक्षण विभाग के पदाधिकरी विजय कुजूर अपने कार्यालय से हमेशा गायब रहते हैं और लोगो से मुलाकात नही हो पाती हैं, दो जगह के चार्ज में हैं जिससे सरकार के द्वारा चलाईं जा रही विकास योजना की जानकारी का लाभ आम जनता को समय पर नही मिल पाती हैं हम सरकार ऐसे पदाधिकरी को बर्खाश्त करने की मांग करते हैं…… इतना ही नहीं कृतिवास मंडल ने यह भी कहा कि जमशेदपुर के पूर्व के भूमि संरक्षण पदाधिकारी अमरेश कुमार झा ने अपने कार्यकाल के दौरान कई योजना में अनियमितता किये थें जिस कारण से उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।…… इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि भूमि संरक्षण विभाग में जो भी योजना चल रही है हर योजना का उच्चस्तरीय जांच किया जाए।
रिपोर्ट…बिनोद केसरी जमशेदपुर 9431906113