18 साल बाद झारखंड परिचायिका निबंधन परिषद के कार्यालय का उदघाटन


सदर अस्पताल में झारखंड परिचारिका निबंधन परिषद के कार्यालय का उदघाटन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया, इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि 18 साल के बाद परिषद को अपना भवन मिला है, ये दर्शाता है कि सरकार का विजन स्पष्ट है कि सभी साथी सहयोगियों को बेहतर व्यवस्था मिले।

कोरोना काल में नर्सिंग स्टाफ्स ने अतुलनीय कार्य किया है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है, सरकार सभी जीएनएम, एएनएम समेत नर्सिंग स्टाफ के इस सेवा भाव के लिए आभारी है।

मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि देखा जाता हैं कि कुछ नर्सिंग स्टाफ डिग्री हासिल कर लेते हैं लेकिन प्रॉपर ट्रेनिंग नही रहने के कारण सेवा देने में कठिनाई होती हैं, इसलिए अब जरूरत है कि गुणवत्तापूर्ण ट्रेनिंग दी जाए ताकि दिक्कत न हो।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीआईसी मार्शल आइन्द, डॉ विमलेश, सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार, मंत्री के आप्त सचिव आसिफ इकराम, थायमा पीटी समेत नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *