आम बजट :- पीएम गति शक्ति से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी -कन्हैया सिंह

आजसू जिला अध्यक्ष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आम बजट पर बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी की गति शक्ति योजना के उधेश्य से देश मे इम्फ़ास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के बीच सभी पक्षो के बीच समन्वय स्थापित होगा इससे समय कम लगेगा और संसाधनों की बर्बादी कम होगी,इस योजना से औधगिक कोरिडोर्स के बीच इन्टरकनेक्टिविटी की बात की गई है इस योजना से अलग अलग सभी मंत्रालय से एक कॉमन अम्ब्रेला प्लेटफार्म बनाने का निर्णय स्वागत योग्य है इससे NH नेटवकिंग मजबूती के लिये सड़क बनाने की योजना,एयरपोर्ट हैलीपैड, वाटर एयरोड्रम के साथ साथ 200 से ज्यादा फिशिंग क्लस्टर बनाने जैसा प्लान जैसे अनेको कार्य जो युवाओ को रोजगार के अवसर मिलेगा साथ ही ऐसे योजनाओं से देश एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण होना सम्भव है, जो उद्योग के बीच एक साझेदारी का निर्माण करना है,कुल मिलाकर इस बजट से रोजगार और नौजवानों के साथ समन्वय स्थापित करने का काम किया है इससे झारखण्ड सरकार को सिख लेनी चाहिए और आगामी बजट में ऐसा ही बजट पेश करना चाहिए ।

आम बजट :- मेक इन इंडिया से देश को मजबूती प्रदान होगी – अप्पू तिवारी
आजसू जिला प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मेक इन इंडिया वर्तमान सरकार जो 2014 में मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई योजना हैं इस योजना से भारत को 250 बिलियन डॉलर का निवेश मिला है जो एक बेहद सराहनीय पहल है जिसका उधेश्य देश मे विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देना है मेक इन इंडिया एक स्वदेशी अभियान है जिसमे अर्थव्यवस्था के कम से कम 25 क्षेत्रों को शामिल किया गया है इस योजना का एक मात्र मकसद भारत को ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब में बदलना है इन योजनाओं से देश को एक नया आयाम मिलेगा इस बजट ने युवाओ को रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा कुल मिलाकर ये बजट देश हित मे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *